बेगुसराय, मई 3 -- नावकोठी,निज संवाददाता। एपीएस मध्य विद्यालय नावकोठी में शनिवार को बाल संसद का गठन किया गया। प्रधानाध्यापक राजेश की अध्यक्षता में बच्चों की आम सभा हुई। सर्वसम्मति से सावित्री कुमारी का चयन प्रधानमंत्री के पद पर किया गया। वहीं, लक्ष्य राज उपप्रधानमंत्री चुने गये। हिमांशु कुमार शिक्षा मंत्री चुने गये जबकि उप-शिक्षा मंत्री के पद पर अवनी चौधरी का चयन किया गया। संनु कुमारी खेलमंत्री बनी वहीं उपखेलमंत्री के पद पर उत्सव राज चुने गये। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री के पद पर आशुतोष कुमार का चयन किया गया तथा उप स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री के पद पर मीनाक्षी जायसवाल का चयन किया गया। पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री के पद पर पलक कुमारी तथा उप पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री नीरज कुमार का चयन किया गया। बागवानी एवं सफाई मंत्री वसंत कुमार तथा उ...