लोहरदगा, अक्टूबर 14 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा सेन्हा प्रखंड मुख्यालय स्थित रिसोर्स कक्ष में सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक और उच्च स्कूलों के शिक्षकों की मासिक गुरुगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश रंजन ने की। जिसमें पिछली बैठक में तय किए गए सभी बिंदुओं की समीक्षा की गई। इस माह के कार्यों के संबंध में शिक्षक-शिक्षिकाओं को विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें यू-डायस, प्लस पोर्टल पर डाटा अपडेट करना और प्रयास कार्यक्रम के अंतर्गत मासिक प्रतिवेदन समय पर अपडेट करना और चिन्हित बच्चों का घर जाकर संपर्क करने का निर्देश दिया गया। सावित्रीबाई फुले योजना के तहत कक्षा आठ से 12 तक के शेष बचे हुए छात्राओं को ई-विद्या वाहिनी पोर्टल पर अपडेट करने पर चर्चा की गई। साथ ...