पुणे, अगस्त 13 -- कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को पुणे की एक विशेष अदालत में अर्जी दाखिल करते हुए दावा किया कि उन्हें सावरकर की विचारधारा को मानने वालों से गंभीर खतरा है। बता दें कि राहुल गांधी के खिलाफ पुणे की अदालत में सावरकर से जुड़े मानहानि मामले की सुनवाई चल रही है। सावरकर के भतीजे अशोक सावरकर के बेटे व आवेदक सात्यकी सावरकर ने मार्च 2023 में लंदन में दिए गए राहुल गांधी के भाषण का हवाला देते हुए पुणे की अदालत में उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि इतिहास को खुद को दोहराने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।भाजपा नेताओं से मिली धमकियों का जिक्र राहुल गांधी की ओर से अधिवक्ता मिलिंद पवार ने अदालत में दायर एक आवेदन में कहा कि भाजपा नेता र...