पटना, जुलाई 22 -- सांसद डॉ. भीम सिंह ने भारत सरकार से वीर सावरकर, स्वामी सहजानंद सरस्वती और फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की। राज्यसभा में मंगलवार को उन्होंने यह मांग करते हुए कहा कि यह केवल व्यक्तियों को नहीं, बल्कि राष्ट्र की विचारधारात्मक, सामाजिक और सैन्य विरासत को सम्मान देने का कार्य होगा। डॉ. सिंह ने कहा कि विनायक दामोदर सावरकर भारत की क्रांतिकारी चेतना के प्रज्ज्वलित दीपक हैं। दो-दो आजीवन कारावास की अमानवीय यातनाएं सहने के बावजूद उन्होंने न राष्ट्रप्रेम को छोड़ा और न अपनी लेखनी की धार ही कुंद होने दी। उन्होंने कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती ऐसे संत थे, जिन्होंने हिमालय को नहीं बल्कि गांव की पगडंडियों को तपोभूमि बनाया। किसानों में भगवान के दर्शन किए। उन्होंने जमींदारी उन्मूलन आंदोलन को नेतृत्व दिया। ...