नई दिल्ली, जुलाई 19 -- सावन का महीना शुरु हुए अब 9 दिन पूरे हो चुके हैं। सावन का पहला सोमवार जा चुका है। शिवभक्तों को दूसरे सावन सोमवार का तहेदिल से इंतजार है। अगला सावन सोमवार व्रत 21 जुलाई को है। सावन सोमवार में घरों से लेकर मंदिरों में शिव नाम के जयकारे लगते हैं। वहीं लोग इस दिन भगवान शिव पर उनकी मनपंसदीदा चीज जैसे दूध, दही, शहद, चंदन, धतूरा, बेलपत्र और सफेद फूल वगैरह चढ़ाते हैं। दिन भर व्रत रखकर लोग भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं। मान्यता है कि भगवान शिव ऐसे प्रसन्न हो जाते हैं और लोगों की हर एक मनोकामना को पूरी कर देते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि भगवान शिव पर बेलपत्र क्यों चढ़ाते हैं? शिवलिंग पर हमेशा तीन पत्रों वाला ही बेलपत्र क्यों चढ़ाया जाता है? चलिए जानते हैं कि आखिर इसके पीछे का माजरा क्या है?तीन पत्रों वाले बेलपत्र ...