नई दिल्ली, जुलाई 11 -- Kanwar Yatra History: भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना सावन है, जिसकी शुरुआत आज से हो चुकी है। 11 जुलाई से शुरू हुआ ये महीना 9 अगस्त को समाप्त होगा। सावन शुरु होते ही सड़कों पर बम बम भोले और हर हर महादेव की गूंज उठती है। शिवभक्तों के लिए ये महीना एक साधना की तरह है। लोग मंदिर जाते हैं, घरों में शिवलिंग की पूजा-अर्चना करते हैं। वहीं कई शिवभक्त कांवड़ लेकर गंगाजल लाने निकलते है। बाद में इसी गंगाजल से वो शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं। हर साल आप भी सड़कों पर ऐसे की कांवड़ियों की भीड़ देखते होंगे लेकिन क्या इसके पीछे का इतिहास जानते हैं? चलिए जानते हैं कि आखिर कांवड़ की शुरुआत कहां से और कैसे हुई थी?क्या है कांवड़ यात्रा? हर साल हजारों-लाखों की संख्या में शिवभक्त गंगाजल को कांवड़ में भरकर लाते हैं। ये यात्रा पैदल ही की जाती ...