वाराणसी, जुलाई 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सावन के पहले सोमवार को बाबा का जलाभिषेक करने वाले कांवरियों का जत्था शनिवार से काशी पहुंचने लगा। इसके लिए मोहनसराय से चांदपुर चौराहे तक हाइवे के दोनों लेन उनके लिए आरक्षित करके रात आठ बजे से वाहनों के लिए बंद कर दिया गया। एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा ने बताया कि चांदपुर चौराहे से मोहनसराय तक शनिवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह तक किसी भी वाहन का आवागमन नहीं होगा। यह प्रतिबंध पूरे सावन शनिवार रात से मंगलवार सुबह तक लागू रहेगा। जहां-जहां कट थे, वहां-वहां बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है। बताया कि अन्य दिनों में भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। अन्य वाहन चलते रहेंगे। इसी तरह विश्वनाथ धाम जाने वाले प्रमुख मार्गों पर शनिवार सुबह 8 से मंगलवार सुबह 8 बजे तक तक वाहन प्रतिबंधित कर दिए गए। इनमें ...