मऊ, जुलाई 29 -- मऊ, संवाददाता। शहर क्षेत्र के ढेकुलिया घाट स्थित श्री बाबा देहलूदास मंदिर सेवा समिति की ओर से मंदिर प्रांगण में रविवार को भगवती श्री राणीसती दादी के सावन हरियाली श्रृंगार सिंधारा और झूलनोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मनमोहक भजनोभाव संग मेहंदी, ड़ाडिया आदि कार्यक्रम हुए। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने भजनों के माध्यम से सबका मन मोह लिया। दादी सेवा परिवार मऊ की महिलाओं ने बताया कि इस आदिशक्ति जगदम्बा मैय्या कलियुग की एक अधिष्ठात्री देवी हैं। इनकी कृपा मात्र से, बिगड़ी बन जाती है। सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद को दादी मां जरूर पूरी करती हैं। बताया कि सावन माह सबसे पावन और पवित्र है। पूर्वकालिक चले आ रहे आयोजनों के इसी क्रम में श्रृंद्धालुओं द्वारा मिलकर एक साथ कलियुग की इस अधिष्ठात्री देवी जिसे वर्तमान में मां न...