नई दिल्ली, जुलाई 14 -- Sawan Somwar: सावन माह में भगवान शिव की अराधना और व्रत रखने का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि ऐसा करने से सुख, सौभाग्य ,धन और यश की प्राप्ति होती है। भोलेनाथ भक्तों के सभी कष्ट दूर करते हैं। हिंदू धर्म में सावन के माह का बहुत अधिक महत्व होता है। सावन का महीना भगवान शंकर को समर्पित होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन के महीने में भगवान शंकर धरती में ही रहते हैं। सावन माह में भगवान शंकर की पूजा- अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। सावन माह के सोमवार व्रत का विशेष महत्व होता है। इस व्रत में कुछ नियमों का पालन करना चाहिए। आइए जानते हैं, सावन माह के सोमवार में किन नियमों का करें पालन-क्या करें-सुबह स्नानादि के बाद विधि-विधान से भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा करें। शिवजी के मंत्रों का जाप करें...