साहिबगंज, जुलाई 14 -- कोटालपोखर। सावन की प्रथम सोमवारी को लेकर कोटालपोखर, मयूरकोला, पथरिया, सोनाकंड के शिवालय में भक्तों भीड़ उमड़ पड़ी है । भक्तजन फरक्का स्थित गंगा से वाहन से या कांवर लेकर पैदल चल कर क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिर पहुंच जलार्पण किया। कईयों ने आज सोमवारी व्रत भी रखा। सोमवारी को लेकर मंदिर परिसर मे बेल पत्र , फुल, अगरबती व पुजन सामग्री की दुकानें सजी है । चारों ओर बाबा महादेव के गीत से गुंज रहे हैं। भक्त श्राद्धालूओ में काफी उत्साह देखा जा रहा है । कोटालपोखर बाजार लेकर ग्रामीण इलाकों में चहल-पहल बढ़ गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...