हरिद्वार, जुलाई 7 -- हरिद्वार, संवाददाता। धर्मनगरी में कांवड़ियों की संख्या बढ़ने लगी है। कांवड़िए गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से कांवड़ यात्रा के लिए कई दिशा निर्देश जारी किए गए लेकिन कांवड़ियों पर इसका कोई असर होता दिख नहीं रहा। नहर पटरी अभी तक कांवड़ियों के लिए शुरू नहीं की गई। इसके कारण कांवड़िए हाइवे से जाने को मजबूर हैं। पैदल यात्रा के दौरान अब डीजे वाले वाहन भी कांवड़िए ला रहे हैं। धार्मिक गानों के तेज धुन पर हाईवे से जाते हुए कांवड़िए हाथों में लाठी डंडे लेकर नाच रहे हैं। इससे दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...