भागलपुर, अगस्त 25 -- श्रावणी मेला समाप्त होने के बाद सुल्तानगंज में प्रशासन ने व्यवस्थाएं समेट लीं, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने फिर से कब्जा शुरू कर दिया है। सावन के दौरान हटाई गईं नाले के ऊपर की दुकानें धीरे-धीरे फिर से लगने लगी हैं। अब्जूगंज में एनएच के किनारे अस्थायी दुकानों के कारण लोग सड़क पर खड़े होकर खरीदारी करने को मजबूर हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती रहती हैं। प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। जिससे अतिक्रमणकारियों का हौसला बढ़ा है। मुख्य चौक, स्टेशन रोड और स्टेशन भवन के बाहर के रास्तों पर भी अतिक्रमण बढ़ रहा है। नई सीढ़ी घाट पर कांवरियों के लिए बने शेड में दुकानें सज गई हैं, और अजगैवीनाथ पुल पर दुकानों व भीख मांगने वालों के कारण रास्ता संकरा हो गया है। जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी हो रही है। नई सी...