नोएडा, जुलाई 11 -- हर-हर महादेव और बोल बम की गूंज सुनाई दी भक्तों ने फल और पुष्प चढ़ाकर आशीर्वाद मांगा नोएडा, संवाददाता। सावन के पवित्र महीने की शुक्रवार से शुरुआत हो गई। पहले दिन मंदिरों और शिवालयों में सुबह से भगवान भोलेनाथ की पूजा और जलाभिषेक के लिए भीड़ रही। शिवालयों और मंदिरों में हर-हर महादेव और बोल बम की गूंज सुनाई दी। जिले भर के मंदिरों को सावन के उपलक्ष्य पर लाइटों और फूलों में सजाया गया है। इस सावन मास में चार सोमवार होंगे। नौ अगस्त को खत्म होगा। शुक्रवार को सावन शुरू होते ही शहर के सेक्टर-19 सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-11 शिव मंदिर, सेक्टर-22 शिव मंदिर, सेक्टर-20 हनुमान मंदिर में लोगों ने विधि-विधान से पूजा की। भक्तों ने दूध, दही, घी, जल, शहद, बेलपत्र, फल और पुष्प चढ़ाए और आशीर्वाद मांगा। मंदिरों में घंटी, घड़ियाल, शंख और झालर के ...