लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- सावन माह की शुरुआत के साथ ही व्रतियों की थाली महंगी हो गई है। व्रत में उपयोग होने वाली खाद्य और पूजन सामग्री के दामों में इजाफा हुआ है। फलाहारी वस्तुओं की बढ़ी कीमतों से व्रत रखने वालों की जेब पर असर पड़ रहा है। पिछले पंद्रह दिनों में नारियल, गोला की कीमतें 120 रुपए प्रति किलो से बढ़कर अब 150 से 180 रुपए प्रति किलो हो गई हैं। किशमिश, जो पहले 200 रुपए किलो में बिक रही थी, अब 250 से 300 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। सिंघाड़े का आटा 80 से 110 रुपए किलो और कूटू का आटा 80 से 110 रुपए किलो में बिक रहा है। इसके अलावा मूंगफली दाना ने भी सैकड़ा पार कर लिया है। साबूदाना की कीमतों में 30 से 40 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है, जिससे यह अब 110 से 120 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। व्रत के दौरान उपयोग की जाने वाली पूजा सामग्री भी महंगी...