चंदौली, जुलाई 13 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। सावन शुरू होते ही मौसम खुशनुमा हो गया है। जिले में तीन दिन से लगातार आसमान में बादल छाने के साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की से तेत बारिश हो रही है। शनिवार को जहां दिनभर रुक-रुक कर अलग-अलग हिस्सों में फुहारें पड़ती रहीं। वहीं सुबह से आसमान में बादल बादल छाए रहने से मौसम खुशनुमा हो गया। दोपहर बाद पीडीडीयू नगर सहित कई इलाकों में हल्की से से तेज बारिश हुई। बारिश से खेती को फायदा हुआ है। इससे धान की रोपाई में तेजी आई है। पिछले दिनों जिले में बारिश नहीं होने से उमसभरी गर्मी से लोग बेहाल हो रहे थे। किसान भी धान की रोपाई के लिए बारिश का इंतजार कर रहे थे लेकिन बीते तीन दिनों से मौसम खुशनुमा होने से काफी राहत मिली है। धान की रोपाई के पीक सीजन में बादल छाने और फुहारें पड़ने के साथ तेज बारिश से क...