औरंगाबाद, जुलाई 10 -- सावन माह के शुरू होते ही गोह के शिवालयों में हर-हर महादेव का जयकारा गूंजने लगा है। प्रखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल देवकुंड में एक माह तक चलने वाला श्रावणी मेला गुरुवार से शुरू हो गया। बाबा दुधेश्वर नाथ मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। मेला के सफल आयोजन के लिए मठ प्रबंधन, स्थानीय व्यवसायी और सामाजिक संगठन जुट गए हैं। गुरुवार को दाउदनगर एसडीओ अमित राजन, बीडीओ डॉ. राजेश कुमार दिनकर और सीओ अजय कुमार ने मेला स्थल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसडीओ ने मंदिर और तालाब के आस-पास सुरक्षा को गंभीरता से लागू करने का निर्देश दिया। मेले में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर में अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। तालाब के पास बैरिकेडिंग की गई है और...