बलिया, अगस्त 1 -- बलिया। भगवान शंकर को समर्पित सावन महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर शुक्रवार को मां काली का विधि विधान से पूजन-अर्चन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने मातारानी को पाकवान के साथ कराह आदि चढ़ाया। देवी मंदिरों में जयघोष से पूरा वातावरण देवीमय हो गया है। मान्यता है कि सावन महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि जगत की देवी मां दुर्गा को समर्पित है। इस दिन मां काली का विधि विधान से पूजन करने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। शहर के जापलिनगंज दुर्गा मंदिर, जिला अस्पताल परिसर स्थित काली मंदिर, रामपुर उदयभान सथित काली मंदिर सहित गांव के दुर्गा और काली मंदिरों में विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया। शहर से सटे हनुमानगंज स्थित मां ब्रह्माणी देवी मंदिर में सुबह से ही महिला और पुरुष देवी भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी ने विधि विधान से मां ...