लखीसराय, जुलाई 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि सावन मास की पावन शिवरात्रि के अवसर पर जिलेभर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भोर से ही मंदिरों में हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। खासकर ऐतिहासिक इंद्रमनेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं। भक्तगण जल, बेलपत्र, श्वेत पुष्प, धतूरा और भांग लेकर मंदिर पहुंचे और भगवान शिव को जलाभिषेक अर्पित कर पूजा-अर्चना की। मान्यता है कि सावन मास की शिवरात्रि पर भोलेनाथ की पूजा विशेष फलदायी होती है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस दिन उपवास रखकर भक्त भोलेनाथ का ध्यान करते हैं और रात्रि में विशेष रुद्राभिषेक करते हैं। मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। जल चढ़ाने के लिए अलग-अलग कतारें बनाई गई थीं और जगह-जगह पर पेयजल...