नई दिल्ली, जुलाई 22 -- Sawan Shivratri Brahma Muhurta Time: हर साल सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को सावन शिवरात्रि मनाई जाती है। इस साल सावन शिवरात्रि 23 जुलाई को है। यह दिन भगवान शिव की पूजा-आराधना को समर्पित है। यूं तो सावन शिवरात्रि का पूरा दिन शिव उपासना के लिए उपयुक्त माना गया है। लेकिन शुभ मुहूर्त में भगवान शिव का पूजन करने के साथ ही जलाभिषेक करने से शुभ फलों में वृद्धि की मान्यता है। इस दिन व्रत करना अत्यंत शुभ माना गया है। कहते हैं कि इस दिन शिव उपासना करने से साधक को सुख-समृद्धि व यश-कीर्ति की प्राप्ति होती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, सावन की शिवरात्रि भगवान शिव व माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है। यही कारण है कि इस दिन शिव-पार्वती उपासना से अखंड सौभाग्य के साथ सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद मिलने की मान्यता है। इस...