जहानाबाद, जुलाई 23 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड में सावन के शिवरात्रि के अवसर पर शिव भक्तों ने शिव मंदिरों में पूजा अर्चना की। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने दिनभर निर्जला व्रत रख भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की पूजा की। ऐसी मान्यता है कि सावन के शिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव पर जिला अभिषेक का विशेष पुण्य प्राप्त होता है। शिवरात्रि को लेकर बराबर स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी। सुबह से ही भक्तों का आना शुरू था और दिन भर लोग आते रहे। भक्तों में सबसे अधिक भीड़ महिला लोगों की थी। दोपहर के बाद बहुत कम लोग आ रहे थे। शिवरात्रि को देखते हुए आज भी बराबर में प्रशासन के लोग सक्रिय थे। बीडीओ मृत्युंजय कुमार और सीओ रंजीत कुमार उपाध्याय मेला क्षेत्र में उपस्थित थे। बीडीओ ने बताया कि शिवरात्रि के अवसर पर करीब दस भक्तो...