सिद्धार्थ, जुलाई 24 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। सावन माह की शिवरात्रि के दिन बुधवार को जिले के शिवालयों पर श्रद्धालुओं की आस्था उमड़ पड़ी। भोर में सूर्य के पौ फटते ही हर-हर बम-बम के जयकारों से शिवालय गूंज उठे। आस्था के पुजारियों ने शिवलिंगों पर बेलपत्र, धतूरा, दूध, पुष्प अर्पित करने के साथ जलाभिषेक कर अपने बिगड़े कामों के बनने की मन्नतें मांगी। आस्था में अव्यवस्था न हो इसके लिए मंदिरों में सुरक्षा कर्मी तैनात थे। शहर के श्री सिहेंश्वरी मंदिर स्थित शिवालय में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर समेत इंद्रानगर, गांधीनगर, स्टेशन रोड स्थित मंदिर पर भी जलाभिषेक किया और जय भोलेनाथ, जय शिवशंकर का जयघोष किया। जोगिया क्षेत्र के धेंसा नानकार से सटे सेमरा महदेवा नानकार स्थित बाबा पलटन नाथ मंदिर में भोर से ही श्रद्धा...