लखनऊ, अगस्त 4 -- आशियाना के औरंगाबाद जागीर स्थित वी स्क्वेयर होटल में रविवार को आयोजित हरियाली तीज शृंगार कार्यक्रम में सावन व कजरी गीतों पर महिलाओं ने नृत्य की मनोरम छटा बिखेरी। हरियाली तीज शृंगार कार्यक्रम का शुभारंभ रेखा शर्मा व मनोज कुमार ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया । संगीत से सजे कार्यक्रम की शुरुवात शैली अहिरवार ने गणेश वंदना से हुई। इसके बाद खुशी गौड़, खुशी सिंह, गौरी मिश्रा ने कजरी व सावन गीतों के माध्यम से कार्यक्रम में मौजूद श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। मन मोहक प्रस्तुति के बाद महिमा यादव, सीबा राही, राधिका सिंह, संध्या चौधरी, शिवानी सिंह, संध्या सिंह, अनामिका पाठक, सीमा, ज्योत्सना, शैली, वर्तिका, ईशू और रूचि ने कजरी - सखि बरसे झमाझम पानी नथुनिया से बूंद टपके.... सावन गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियां बटोरी...