नई दिल्ली, जुलाई 21 -- आज सावन का दूसरा सोमवार है। शिव भक्त भोलेबाबा को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा और उपवास श्रद्धा से कर रहे होंगे। व्रत के दौरान शरीर में एनर्जी और मुंह का स्वाद अच्छा बनाए रखने के लिए लोग फलाहार में कई तरह की चीजें बनाकर खाते हैं। अगर आप भी ऐसी कोई चटपटी रेसिपी ढूंढ रहे हैं तो ट्राई करें क्रिस्पी साबूदाना टिक्की रेसिपी। यह रेसिपी ना सिर्फ खाने में बेहद टेस्टी है बल्कि आपको पूरा दिन एनर्जेटिक भी बनाकर रखेंगी। आइए जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है क्रिस्पी और टेस्टी साबूदाना टिक्की रेसिपी।साबूदाना टिक्की बनाने के लिए सामग्री -1 कप रातभर भिगोया हुआ साबूदाना -2 बड़े चम्मच बारीक कटा हुआ हरा धनिया -1 छोटा चम्मच नींबू का रस -2 मीडियम साइज उबले हुए आलू -सेंधा नमक स्वादानुसार -2 बारीक कटी हुई हरी मिर्च -1 छोटा चम्मच कद्दूकस किया...