लखीमपुरखीरी, जून 28 -- सावन मेले को लेकर अभी से तैयारियां तेज हो गई हैं। छोटी काशी कॉरीडोर के निर्माण को लेकर हो रहे कामों के बीच तीर्थ कुंड और परिसर को दुरुस्त करने का काम चल रहा है। शनिवार को विधायक अमन गिरी और नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने छोटी काशी कॉरिडोर का निरीक्षण किया। विधायक अमन गिरि ने शनिवार को छोटी काशी कॉरिडोर पहुंच निर्माण कार्य की प्रगति जानी। सावन माह में श्रद्धालुओं के आने-जाने की व्यवस्थाएं, मेडिकल टीम की व्यवस्थाएं, पुलिस कर्मियों के ठहरने की व्यवस्था, श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग और रूट मैप सहित अन्य कई व्यवस्थाओं पर जिम्मेदार लोगों से सुझाव लिए। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रयास हो कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसीलिए मंदिर मार्ग से जुड़ने वाले सारे तत्काल दुरुस्त किए जाएं। श्रद्धालुओं के बैठन...