वाराणसी, अगस्त 1 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। भारतीय संस्कृति में रीति रिवाज, खानपान, तीज त्योहार, गीत संगीत और पारंपरिक पहनावा का मिश्रण है। इस समग्र सांस्कृतिक विरासत की झलक अग्रसेन महिला समिति की ओर से होने वाले सावन मेला में दिखेगी। मेले का आयोजन 2 अगस्त को रामकटोरा स्थित सरोजा पैलेस में किया गया है। यह जानकारी काशी अग्रवाल समाज की प्रधानमंत्री डॉ. रचना अग्रवाल, शशि बाला साह, बृजकमल दास अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, रीता प्रकाश एवं मालिनी चौधरी ने गुरुवार को मैदागिन स्थित अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में पत्रकारों को दी। पदाधिकारियों ने बताया कि मेला सुबह 11 से रात्रि 8 बजे तक चलेगा। इस वृहद मेले में महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों के 70 स्टॉल लगाए जाएंगे। इनमें बनारसी साड़ियों सहित मऊ की चूड़ियां, कोलकाता के कलात्मक सूती कपड़े, काशी के खानपा...