लखीमपुरखीरी, जुलाई 29 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र में प्रसिद्ध क्लेशहरण मंदिर पर सावन मेले के दौरान एक ग्रामीण की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। ग्राम अहमद नगर निवासी मोहम्मद शाहिद अपने छोटे बेटे के साथ मेला देखने क्लेशहरण मंदिर परिसर में गए थे। उन्होंने अपनी बाइक मंदिर के बाहर मुख्य गेट के पास खड़ी की थी और भीतर चले गए। जब वे लौटे तो बाइक वहां से गायब थी। काफी तलाश के बावजूद बाइक का कुछ पता नहीं चला। घटना के बाद मोहम्मद शाहिद ने हैदराबाद थाने पहुंचकर तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मेले में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं, जिससे ऐसी घटनाएं हो रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...