जमशेदपुर, जून 28 -- जमशेदपुर। सावन के पावन माह में बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के तत्वावधान में इस वर्ष भी भव्य निःशुल्क कांवर यात्रा का आयोजन किया जाएगा। साकची स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने बताया कि इस वर्ष 25 जुलाई को 1000 शिवभक्तों का जत्था जमशेदपुर से सुल्तानगंज के लिए रवाना होगा।इस यात्रा में सोनारी, कदमा, बिष्टूपुर, साकची और मानगो क्षेत्र के श्रद्धालु शामिल होंगे। पंजीयन प्रक्रिया 1 जुलाई से प्रारंभ होगी और यह पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। केवल 18 से 60 वर्ष आयु वर्ग के श्रद्धालु ही पंजीयन कर सकेंगे। सभी पंजीकृत कांवरियों को फोटो और मोबाइल नंबर सहित पहचान पत्र जारी किया जाएगा, जो यात्रा के दौरान सभी स्थलों पर प्रवेश का प्रमाण होगा।भीड़ में जत्थे के सदस्यों की पहचान सुनिश्...