लखीमपुरखीरी, जुलाई 3 -- श्रावण मास के मद्देनज़र गोला नगर क्षेत्र के विद्यालयों में प्रत्येक सोमवार को अवकाश रहेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने आदेश जारी करते हुए बताया कि श्रावण मास के दौरान गोला क्षेत्र में अत्यधिक भीड़भाड़ रहती है, इसलिए 14 जुलाई, 21 जुलाई, 28 जुलाई और 4 अगस्त को गोला नगर क्षेत्र के सभी विद्यालय पूर्णतः बंद रहेंगे। आदेश के अनुसार, अनुदानित, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई, मदरसा बोर्ड से संचालित सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे उपरोक्त तिथियों को गोला नगर क्षेत्र में विद्यालय संचालन न करें। यदि कोई विद्यालय खुला पाया गया तो उसे तत्काल बंद कराते हुए संबंधित प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...