नई दिल्ली, जुलाई 11 -- Sawan 2025: भगवान शंकर का प्रिय महीना सावन 11 जुलाई से प्रारंभ हो गया है और 9 अगस्त तक रहेगा। इस साल सावन 29 दिनों का होगा। शिवजी को समर्पित सावन माह में कई शुभ संयोग बन रहे हैं, जिससे इसका महत्व और बढ़ रहा है। इस साल सावन महीने में सात बार सर्वार्थ सिद्धि योग के अलावा छह अन्य योग भी अलग-अलग तिथियों को बन रहे हैं। इसके अलावा इस साल सावन में हर व हरि की एक साथ उपासना का शुभ संयोग भी बन रहा है। ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि सावन में बनने वाले कई शुभ संयोग के कारण यह महीना शिव भक्तों के लिए अत्यंत सौभाग्यशाली रहने वाला है। जानें सावन माह में बनने वाले शुभ संयोग के बारे में। धन योग के अलावा बनेंगे ये 6 शुभ योग: इस साल सावन सोमवार व्रत भी अच्छे नक्षत्र व शुभ योग में मनाए जाएंगे। सावन के चारों सोमवार के अलावा कृष्ण व शुक...