नई दिल्ली, जुलाई 10 -- Sawan Green Suit With Contrast Dupatta Designs: सावन के महीने में हरे रंग के कपड़े पहनने का चलन बहुत पुराना है। बता दें, सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है, और हरा रंग भगवान शिव को प्रिय माना जाता है। यही वजह है कि सावन के सोलह सोमवार महिलाएं हरे रंग के कपड़े पहनकर सोलह श्रृंगार में भोलेबाबा की पूजा करती हैं। लेकिन आप अगर इस सावन हरी साड़ी नहीं बल्कि ग्रीन कलर सूट कैरी करके स्टाइलिश लगना चाहती हैं तो अपने प्लेन ग्रीन सूट को अलग-अलग फैंसी दुपट्टों के साथ स्टाइल करके पुराने ग्रीन कलर सूट को ग्लैमरस टच दें। सिंपल ग्रीन कलर सूट और कंट्रास्ट दुपट्टे का फैशन, आपके फेस्टिव लुक से लेकर ऑफिस पार्टी लुक तक को खास बना सकता है।ऑरेंज कंट्रास्ट दुपट्टा ग्रीन और ऑरेंज का कॉम्बिनेशन हमेशा एक रिच और रॉयल लुक देता है। इस सावन...