भभुआ, जुलाई 28 -- कटिंग, वेलवेट टच, सीप, स्पार्कल, लहठी, मेटल की चूड़ियों की ज्यादा है डिमांड भभुआ शहर के व्यवसायियों ने मंगवाया है हरे रंग की साड़ी का स्पेशल कलेक्शन 03 सौ से दो हजार रुपए तक की बिक रहीं साड़ियां 25 रुपए से चार सौ रुपयों तक में उपलब्ध हैं चूड़ियां (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। सावन मास अंतिम दौरा में है। तीसरी सोमवारी बीत गई। अब एक सोमवारी रह गई है। 9 अगस्त को सावन की पूर्णिमा होगी। महिलाओं के लिए सावन मास खास माना जाता है। इसको ले शहर के बाजार पूरी तरह सज गए हैं। व्यवसायियों ने हरे रंग की साड़ी का स्पेशल कलेक्शन मंगवाया है। सभी अलग-अलग रेंज में है। हरी चूड़ियों में कटिंग, वेलवेट टच, स्पार्कल, सीप, लहठी, मेटल आदि उपलब्ध है। मेहंदी भी कई कंपनियों की मंगवायी गई है। महिलाएं अभी से ही खरीदारी करने लगी हैं। कुछ महि...