नई दिल्ली, जुलाई 3 -- सावन का महीना बस शुरू होने ही वाला है। ये महीना महिलाओं के लिए जरा ज्यादा खास होता है क्योंकि इन दिनों सजने-संवरने का अपना अलग मजा है। सावन में महिलाएं हरी साड़ी पहनकर तैयार होती हैं। अब जब बात साड़ी पहनने की हो तो सही स्टाइलिंग बेहद जरूरी हो जाती है। कुल मिलाकर स्टाइलिंग ऐसी हो कि लुक ट्रेडिशनल भी बना रहे और बोरिंग भी ना हो। इसका आइडिया आपकी फेवरिट टीवी एक्ट्रेसेज से बेहतर भला किसे होगा। तो चलिए उनके ही कुछ ग्रीन साड़ी लुक्स से टिप्स लेते हैं, ताकि सावन में सबसे ज्यादा बहार आप पर ही नजर आए।पेस्टल ग्रीन में अंकिता का मिनिमल लुक अगर आपको थोड़ा मिनिमल और क्लासी लुक पसंद आता है, तो आप अंकिता लोखंडे की तरह पेस्टल ग्रीन रंग की साड़ी पहन सकती हैं। ये रंग काफी फ्रेश और ग्रेसफुल लगता है। उनका नेवी ब्लू ब्लाउज पीस भी काफी फैं...