नई दिल्ली, जुलाई 6 -- सावन में चारों तरफ हरियाली दिखती है। लड़कियां तो हरे रंग की दिवानी हो जाती है और जमकर कपड़ों से लेकर ज्वैलरी और एक्सेसरीज ट्राई करती हैं। ऐसे में जेंट्स क्यों पीछे रहें। वो भी हरे रंग की शर्ट को अपने फॉर्मल वियर में कैरी कर सकते हैं। अब हैंडसम लुक चाहिए तो थोड़ा मिक्स एंड मैच की नॉलेज तो होनी ही चाहिए। तो जान लें किन कलर की पैंट्स के साथ आपके ग्रीन कलर की शर्ट हैंडसम दिखाने में मदद करेगी।कौन सी पैंट्स के साथ मैच करेगी ग्रीन शर्ट वैसे तो ग्रीन कलर लगभग सभी कलर की पैंट के साथ मैच कर जाएगी। लेकिन कुछ कलर के साथ ये कुछ ज्यादा ही परफेक्ट दिखती हैं।लाइट शेड की पैंट अगर आप ऑफिस में बिल्कुल फार्मल लुक चाहते हैं तो डार्क ग्रीन कलर की शर्ट को लाइट कलर की पैंट के साथ पेयर कर सकते हैं। बीज, क्रीम या सफेद रंग के पैंट के कलर डार्क...