हरिद्वार, जुलाई 21 -- सावन माह में रोशनाबाद स्थित शिवालिक गंगा विहार कॉलोनी फेस-2 में बने श्री शिव शक्ति महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दिव्य स्वरूप स्फटिकेश्वर महादेव शिवलिंग की भव्य प्राण प्रतिष्ठा विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुई। ग्यारह दिवसीय विशेष अनुष्ठान के समापन पर कामिका एकादशी के शुभ दिन यह आयोजन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। इस मौके पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और महानिर्वाणी अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विधिविधान से भगवान स्फटिकेश्वर महादेव के शिवलिंग की स्थापना कर भक्तों को आशीर्वाद दिया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि शिव शक्ति सेवा समिति का यह प्रयास न केवल सनातन धर्म की परंपरा को सुदृढ़ कर रहा है, बल्कि समाज में आध्यात्मिक चेतना को ...