नई दिल्ली, जुलाई 3 -- सावन का महीना अपनी पूरी बहार के साथ दस्तक देने को तैयार है। आस-पास हरियाली बिखरना शुरू हो गई है। वैसे सावन में हरे रंग का कुछ विशेष ही महत्व है। तभी तो सावन शुरू होते ही घर की महिलाएं हाथों में हरी-हरी चूड़ियां पहनना शुरू कर देती हैं। सुहागिन महिलाओं के लिए ये बहुत शुभ मानी जाती हैं। और फिर ये देखने में भी तो बेहद खूबसूरत लगती हैं। लेकिन हर बार वही प्लेन ढंग से चूड़ियां पहनना थोड़ा आउटडेटेड लग सकता है। तो क्यों ना ट्रेडीशन में थोड़ा सा स्टाइल का तड़का भी एड किया जाए। आज हम जानेंगे हरी चूड़ियों को मिक्स एंड मैच करने के कुछ तरीके, जो आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।अलग-अलग ग्रीन शेड्स की चूड़ियां पहनें हरा रंग भी कई तरह का होता है जैसे- बॉटल ग्रीन, पिस्ता ग्रीन, तोतेई हरा या मेंहदी ग्रीन। सावन में आप ऐसे ...