नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जुलाई 14 -- सावन के इस महीने में राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों के बीच भी दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में रविवार की शाम को भी तेज हवा के साथ बारिश हुई। इस दौरान प्रगति मैदान में हवा की अधिकतम रफ्तार 57 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रिकॉर्ड की गई। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में रविवार की सुबह से ही हल्के बादल छाए रहे। अभी बना रहेगा बादल-बारिश का मौसम : मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच दिल्ली में बादल और बारिश का मौसम बना रहेगा। दिल्ली में हल्के और घने बादल छाए रहेंगे। हालांकि, बीच-बीच में धूप भी निकल सकती है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। अधिकतम तापमान 32 से 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की सं...