नई दिल्ली, जुलाई 11 -- सावन का महीना सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस महीने में भगवान शिव के साथ ही मां पार्वती की भी पूजा का विधान है। तभी तो सावन सोमवार के साथ ही सुहागिन स्त्रिया मंगला गौरी का व्रत करती हैं। अगर सावन महीने में आप व्रत और पूजा-पाठ में रहती हैं तो सोने-चांदी की इन ज्वैलरी को जरूर पहनें।कानों में सोने की ईयररिंग हिंदू मान्यतानुसार बच्चों में कर्ण छेदन एक संस्कार है। जिसे पूरा किया जाता है। कान छेदने के बाद इन छेद को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए। खासतौर पर पूजा-पाठ के वक्त मान्यता है कि इन छिद्र में सोने की ईयररिंग्स जरूर होनी चाहिए।नाक में नथ उसी तरह से हिंदू धर्म में महिलाओं के नाक छिदवाना भी परंपरा है। जिसे लोग फैशन मानते हैं लेकिन नाक छिदवाने की परंपरा का साइंटिफिक रीजन भी है। नाक में छेद से महिलाओं के पीरियड...