देवरिया, जुलाई 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। सावन की तैयारियों को लेकर गुरुवार को मंडलायुक्त अनिल ढींगरा एवं डीआइजी रेंज गोरखपुर एस चनप्पा ने कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में समीक्षा बैठक की। मंडलायुक्त ने कहा कि पूरी सतर्कता बरती जाए, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो। मंदिरों व घाटों पर सीसी कैमरे से निगरानी की जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता में है। सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध तरीके से तैयारियां पूर्ण कर लें। नदियों में बैरिकेडिंग की जाए, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा बनी रहे। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त रखी जाए। अस्थायी विश्राम स्थल, पेयजल, चिकित्सा सुविधा और स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। संवेदनश...