नई दिल्ली, जुलाई 8 -- एक्ट्रेस भाग्यश्री अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ अपनी लाइफस्टाइल कभी रेसिपी तो कभी अपने एक्सरसाइज रूटीन को शेयर करती रहती हैं। 56 साल की हो चुकी भाग्यश्री का फैशन स्टाइल भी काफी गजब है। वह वेस्टर्न आउटफिट से लेकर इंडियन वियर तक को अच्छी तरह से कैरी करती हैं। सावन का महीना शुरू होने वाला है और इस महीने में अगर आप सुहागिन की तरह तैयार होकर रहना चाहती हैं तो एक्ट्रेस के लुक्स से साड़ी स्टाइलिंग और मेकअप टिप्स ले सकती हैं।सिंपल है साड़ी कैरी करने का स्टाइल अदाकारा अपने हर लुक के लिए एक से एक साड़ी पहने नजर आती हैं। हालांकि, ड्रेपिंग के लिए वह सिंपल तरीके को अपनाती हैं। अधिकतर लुक में वह ओपन पल्लू को कैरी करती हैं। जिससे उनकी फिगर भी अच्छी दिखती है और लुक स्टाइलिश दिखता है। नह...