मिर्जापुर, जुलाई 12 -- मिर्जापुर, संवाददाता। सावन माह में शिव मंदिरों में जलाभिषेक की राह आसान नहीं होगा। नगर की तंग गलियों में बूढ़ेनाथ मार्ग पर अतिक्रमण से मार्ग दिनों दिन सकरा होता जा रहा है। सावन के प्रत्येक सोमवार लाखों की संख्या में महिला-पुरुष भक्त कतारबद्ध होकर दर्शन-पूजन करते हैं। लाइन लंबी होने की वजह से बाबा तक पहुंचने में भक्त को आधा से घंटे भर का समय लगता है। घनी आबादी के मध्य मंदिर स्थित होने की वजह से किसी भक्त को लघुशंका महसूस होने की वजह से मुश्कलों का सामना करना पड़ता है। आसपास के क्षेत्र में एक पिंक शौचालय ही नहीं सामान्य शौचालय नहीं है। इससे भक्तों को हर साल परेशानी का सामना करना पड़ता है। यही नहीं बूढ़ेनाथ मार्ग अतिक्रमण की चपेट में भी है। बड़े-बड़े अलीशान पुराने मकान आबाद हैं। मकान निर्माण के बाद थोड़ी बहुत जगह बची त...