भभुआ, अगस्त 1 -- कई हरी सब्जियों की कीमत में 10-20 रुपए प्रति किलो हुई वृद्धि जायका और जेब में संतुलन बनाने के लिए करना पड़ रहा समझौता खुदरा बाजार में प्रति किलो सब्जी सब्जी रुपया/पीस व किलो फूलगोभी 50 पत्ता गोभी 40 बोदी 50 बैगन 40-50 पटल 40 टमाटर 60 कद्दू 30 भिंडी 40 (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर के बाजार में हरी सब्जियों की कीमत में उछाल आ गई है, जिससे उपभोक्ताओं की जेब ढीली होने लगी है। अगर किसानों की माने तो ज्यादा बारिश होने पर जब खेतों में पानी जमा हो जाएगा और पौधे तथा सब्जियां सड़कर नष्ट होने लगेंगी, तब इसकी कीमत में और वृद्धि हो सकती है। हालांकि बाजार में अधिकतर सब्जियों बाहर की मंडियों की दिख रही है। मसलन फूलगोभी, पत्तागोभी, टमाटर, पटल, लौकी, केला, बैगन आदि। लोकल खेत में भिंडी, नेनुआ, बोदी, करैला, लाल साग आदि ही निकल पा र...