मोतिहारी, जुलाई 22 -- मोतिहारी, हिंदुस्तान संवाददाता। सावन माह में झमाझम बारिश की जगह भीषण गर्मी का सितम बरकरार है। कड़ी धूप की तल्खी से घर से बाहर निकलना भी दुश्वार हो रहा है। सुबह से ही भीषण गर्मी का कहर तेज हो जा रहा है। दोपहर में तो आसमान आग बरसा रही है। लोगों की माने तो सावन माह बारिश का होता है। रिमझिम फुहार गिरती रहती है। मौसम भी खुशगवार बना रहता है। लेकिन इस माह में इसके उलट जेठ जैसी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा : भीषण गर्मी की स्थिति यह है कि तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। कड़ी धूप निकलने से प्रतिदिन औसत 2 डिग्री सेल्सियस तक पारा ऊपर चला जा रहा है। जुलाई में बारिश कम होने से गर्मी की बढ़ी तल्खी: जुलाई माह में बारिश कम हुई है। इस माह में वास्तविक वर्षापात 932 .60 मिलीमीटर ह...