जमशेदपुर, जुलाई 16 -- जमशेदपुर। सावन माह में शिवभक्तों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। वन विभाग ने दलमा वन क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश शुल्क को पूरी तरह से नि:शुल्क कर दिया है। यह निर्णय विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और अन्य हिंदू संगठनों द्वारा किए गए विरोध और प्रदर्शन के बाद लिया गया है।हालांकि वन विभाग की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है, लेकिन मौखिक निर्देश के तहत पूरे सावन महीने में श्रद्धालुओं से प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह जानकारी डीएफओ सबा आलम अंसारी ने दी। उन्होंने कहा कि विभाग को उच्च अधिकारियों से मिले निर्देशों के बाद यह निर्णय लिया गया है ताकि श्रद्धालु बिना किसी बाधा के दलमा शिव मंदिर तक पहुंच सकें और दर्शन कर सकें। सावन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु दलमा स्थित भगवान शिव के दर्शन ...