नई दिल्ली, जुलाई 12 -- सावन के महीने में हरा रंग पहनना शुभ होता है। लेकिन हर दिन हरा रंग के कपड़े पहनना तो मुश्किल है। ऐसे में आप इन ट्रिक की मदद से हरे रंग को अपने कपड़ों से लेकर ज्वैलरी की मदद से अपने लुक में शामिल कर सकती हैं। जिससे ना केवल सौभाग्य मिलेगा बल्कि आप स्टाइलिश भी दिखेंगी।हरे रंग के बॉटम को करें मैच हरे रंग का पूरा सूट नही है तो खास कलर के कपड़ों को हरे बॉटम के साथ मैच कर सकती हैं। जैसे गुलाबी रंग के कुर्ते के साथ ग्रीन कलर का पलाजो ब्यूटीफुल दिखेगा।हरे रंग का पैंट पहनें हरे रंग के कई सारे शेड होते हैं। इसलिए केवल एक ग्रीन पर फिक्स होने की बजाय नियॉन शेड के पैंट को व्हाइट कलर के टॉप या कुर्ते के साथ मैच करें। ये लुक वर्किंग वुमन को स्टाइलिश बनाएगा।हरे दुपट्टे के साथ पहनें कुर्ता पीला, गुलाबी या सफेद जैसे रंग का कुर्ता है तो...