बांका, जुलाई 14 -- सावन की पहली सोमवारी के साथ ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। सावन महीने में भक्त बाबा भोलेनाथ पर जल चढ़ाने के लिए कांवर यात्रा करते हैं। बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक (राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, आधुनिकीकरण एवं यातायात, बिहार पटना) सुधांशु कुमार श्रावणी मेला के पावन अवसर पर सपरिवार पैदल कांवर यात्रा में शामिल हुए और भगवान शिव की भक्ति में सराबोर नजर आए। सोमवार को वे कांवरियों के साथ यात्रा करते हुए सरकारी धर्मशाला अबरखा पहुंचे, जहां स्थानीय श्रद्धालुओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस धार्मिक यात्रा में सुरक्षा और श्रद्धा दोनों की मिसाल देखने को मिली। एडीजी सुधांशु कुमार के साथ कांवर यात्रा में बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, बेलहर थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, ...