सोनभद्र, जुलाई 10 -- सोनभद्र, संवाददाता। सावन की शुरुआत शुक्रवार से हो जाएगी। ऐसे में शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी। सावन शुरु होने से पूर्व ही शिव मंदिरों में दर्शन-पूजन को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। कांवरियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर जिला प्रशासन भी तेजी से जुटा हुआ है। विजयगढ़ दुर्ग और शिवद्वार में कांवरियों की सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। वहीं साफ-सफाई का कार्य भी अंतिम चरण में है। शुक्रवार को सावन के पहले दिन से ही भक्त शिवालयों में दर्शन पूजन को पहुंचने लगेंगे। सावन में शिव मंदिरों में जलाभिषेक और दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भीड़ पहुंचने लगती है। इसे देखते हुए जिला मुख्यालय स्थित वीरेश्वर महादेव मंदिर, सोमनाथ मंदिर, बरैला महादेव मंदिर के साथ ही अन्य शिव मंदिरों में साफ-सफाई व भक्तों की सु...