हापुड़, जुलाई 3 -- यूपी के हरिद्वार में कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारी शुरू होने लगी है। करीब 5 लाख शिवभक्त सावन मास में ब्रजघाट तीर्थनगरी से कांवड़ उठाते हैं। जिसको लेकर दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर रुट डायवर्जन किया जाता है, जबकि हरिद्वार से आने वालों के लिए मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर भी रुट डायवर्जन होता है। बहरहाल इस बार चार सोमवार है। पूर्णिमा और अंतिम सोमवार को भारी भीड़ उमड़ने की संभावनाएं है। चार सोमवार का होगा सावन- इस बार सावन महीने का पहला सोमवार 14 जुलाई को हैं जबकि अंतिम सोमवार 4 अगस्त में हैं। सावन मास में चार सोमवार है। अंतिम सोमवार 4 अगस्त तथा 9 अगस्त को पूर्णिमा होने के कारण भीड़ होने की संभावनाएं है। सावन के महीने में शिवरात्रि के मद्देनजर दिल्ली लखनऊ हाईवे पर गढ़ से ब्रजघाट के बीच वन वे किया जाएगा। अगर ज्यादा भीड कांवड़ियों की चलती ह...