संभल, जुलाई 10 -- सावन महीने में शिवभक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस व प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए बुधवार को एसडीएम विकास चंद्र और क्षेत्राधिकारी आलोक भाटी ने नखासा क्षेत्र के फत्तेहपुर भाऊ स्थित प्रकटेश्वर महादेव मंदिर का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से संवाद करते हुए हर सोमवार होने वाले जलाभिषेक कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने की रूपरेखा तैयार की। भीड़ नियंत्रण, पार्किंग, स्वास्थ्य सुविधा, पेयजल व साफ-सफाई जैसे बिंदुओं पर विशेष चर्चा हुई। इसी क्रम में शहर के सूर्यकुंड मंदिर, पक्का बाग स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर सहित जिले के अन्य प्रमुख शिव मंदिरों पर भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था, महिला पुलिस बल की तैनाती, सीसीट...