नई दिल्ली, जुलाई 9 -- हिंदू धर्म में सावन के महीने को बहुत पवित्र माना जाता है। ये पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। जहां कुंवारी लड़कियां अच्छे वर के लिए शिवजी की आराधना करती हैं, तो वहीं सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। इन दिनों महिलाओं का सोलह शृंगार करना बेहद शुभ माना जाता है, खासतौर से शिवजी के पूजन के दौरान। क्योंकि सोलह शृंगार को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। हालांकि कुछ महिलाएं कई वजहों से सोलह शृंगार नहीं कर पाती हैं। ऐसे में कम से कम कुछ चीजें जरूर पहन लेनी चाहिए। आइए जानते हैं वो कौन कौन से जरूरी शृंगार हैं।जरूर पहनें हरे रंग के वस्त्र सावन में हरे रंग के वस्त्र पहनाना बहुत शुभ माना जाता है। खासतौर से शिवजी के पूजन के दौरान तो हरे वस्त्र ही धारण करें। महिलाएं हरे रंग की साड़ी या सूट पहन सकती हैं...