नई दिल्ली, जुलाई 10 -- भगवान शिव का प्रिय महीना सावन कल से शुरू हो रहा है। 11 जुलाई से 9 अगस्त तक सावन का महीना चलेगा। इस महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना आदि की जाएगी। भगवान शिव की पूजा से शनि दोषों का भी निवारण होता है। इसलिए शनि साढ़ेसाती राशि वालों को सावन में भोले बाबा की पूजा करनी चाहिए।शनि से सम्बन्धित रोग या कष्ट होने पर शमी के पत्ते को पीस कर गंगाजल में मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए। इस समय मेष, कुंभ और मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है। यहां हम बता रहे हैं कि शनि साढ़ेसाती वालों को शिवलिंग पर क्या अर्पित करना चाहिए। ज्योतिर्विद दिवाकर त्रिपाठी के अनुसार श्रावण मास में भगवान शिव की विशेष पूजा करके शनि एवं राहु ग्रहण की अशुभता से बचा जा सकता है। अगर किसी व्यक्ति की शनि की साढेसाती ढैया की स्थिति बनी हुई है...